Search

Shopping cart

Saved articles

You have not yet added any article to your bookmarks!

Browse articles
Newsletter image

Subscribe to the Newsletter

Join 10k+ people to get notified about new posts, news and tips.

Do not worry we don't spam!

GDPR Compliance

We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

Mahadev Festival: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भोजपुर सहित 10 स्थानों पर होगा "महादेव" महोत्सव।

"Mahadev" festival will be held at 10 places including Bhojpur.

भोपाल

Mahadev Festival: संस्कृति विभाग द्वारा भोजपुर सहित मध्यप्रदेश के 10 स्थानों पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 8 मार्च, 2024 को "महादेव" महोत्सव आयोजित किया जाएगा। संचालक, संस्कृति एन.पी. नामदेव ने बताया कि इन स्थानों में शिव मंदिर प्रांगण—भोजपुर, पशुपतिनाथ मंदिर—मंदसौर, कुंडेश्वर धाम—टीकमगढ़, चक्की वाले महादेव—महू, सिद्धनाथ मंदिर, ग्राम बिल्हा—पन्ना, नागर घाट—ओंकारेश्वर, नीलकंठेश्वर मंदिर—तह.बासौदा—विदिशा, बटेश्वर हिंदू मंदिर—बटेश्वर(मुरैना), देवतालाब प्राचीन शिव मंदिर—देवतालाब(मऊगंज) एवं नोहलेश्वर मंदिर—नोहटा(दमोह) शामिल हैं।

Mahadev Festival: शिव मंदिर प्रांगण, भोजपुर में तीन दिवसीय महोत्सव होगा, जिसके पहले दिन 8 मार्च को बरेदी—बधाई लोकनृत्य जुगल किशोर नामदेव एवं साथी, सागर, शिरीष राजपुरोहित, उज्जैन के निर्देशन में "महादेव" लीलानाट्य एवं सुआकृति मेहरा एवं साथी, भोपाल द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जावेगी। दूसरे दिन 9 मार्च को सुकृष्णा वर्मा एवं साथी, उज्जैन द्वारा मटकी लोकनृत्य, सुमन साहा, कोलकाता के निर्देशन में "सती" लीला नाट्य, सुधा रघुरामन एवं साथी, दिल्ली द्वारा शिवशक्ति गायन एवं नृत्य और ध्वनि ब्रदर्स, भोपाल द्वारा भक्ति गायन प्रस्तुत किया जावेगा। महोत्सव के अंतिम दिन 10 मार्च को सुशीला त्रिपाठी एवं साथी, भोपाल द्वारा लोकगायन, सुअमिता खरे एवं साथी, भोपाल द्वारा महादेव केंद्रित समूह नृत्य एवं सुरक्षा श्रीवास्तव एवं साथी द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जावेगी।

Mahadev Festival: चक्की वाले महादेव, महू में 8 मार्च को सुमिशा शर्मा एवं साथी, टिमरनी द्वारा लोकगायन, सुभैरवी विश्वरूप एवं साथी, जबलपुर द्वारा शिव केंद्रित समूह नृत्य एवं नितिन अग्रवाल एवं साथी, दमोह द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जावेगी। पशुपतिनाथ मंदिर, आराधना हॉल, मंदसौर में 8 मार्च को शंकर लाल धौलपुरे एवं साथी, देवास द्वारा लोकगायन, सुप्राची घारे एवं साथी, इंदौर द्वारा शिव केंद्रित समूह नृत्य एवं नमन तिवारी एवं साथी, भोपाल द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जावेगी। नीलकंठेश्वर मंदिर, ग्राम उदयपुर, तह.बासौदा (विदिशा) में 8 मार्च को सुनीलम तिवारी एवं साथी, छतरपुर द्वारा लोकगायन, अर्घ्य कला समिति, भोपाल द्वारा अर्धनारीश्वर नृत्य नाटिका एवं समित पोद्दार एवं साथी, जबलपुर द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जावेगी। कुंडेश्वर धाम मंदिर परिसर, टीकमगढ़ में 8 मार्च को रामकिशोर प्रजापति एवं साथी, टीकमगढ़ द्वारा लोकगायन, चक्रधर कल्चरल सेंटर, भोपाल द्वारा शिव केंद्रित समूह नृत्य एवं प्रवीण नामदेव एवं साथी, नरसिंहपुर द्वारा सती लीला नाट्य की प्रस्तुति दी जावेगी।

Mahadev Festival: महादेव महोत्सव के तहत नोहलेश्वर महादेव पर्व में शासकीय हाई स्कूल परिसर, नोहटा जिला-दमोह में 9 मार्च को उमेश कुमार नामदेव एवं साथी, सागर द्वारा बधाई लोकनृत्य, सुउर्मिला पाण्डेय एवं साथी, छतरपुर द्वारा बुन्देली गायन एवं शिरीष राजपुरोहित, उज्जैन के निर्देशन में ‘‘महादेव’’ लीला नाट्य की प्रस्तुति होगी। 10 मार्च को अमित कुमार घारू एवं साथी, सागर द्वारा जवारा, बरेदी एवं बधाई नृत्य, ऋषि विश्वकर्मा एवं साथी, सागर द्वारा बुन्देली गायन एवं सुमन साहा, कोलकाता के निर्देशन में सती लीला नाट्य की प्रस्तुति दी जावेगी। 11 मार्च को विश्वनाथ पटेल एवं साथी, दमोह द्वारा लोकगायन एवं सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुसंजो बघेल, जबलपुर द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जावेगी।

Mahadev Festival: महादेव के अंतर्गत बटेश्वर हिंदू मंदिर, बटेश्वर जिला-मुरैना में 8 मार्च को शिवम यादव एवं साथी, भोपाल द्वारा लोकगायन, नवीन सिंह श्याम एवं साथी, भोपाल द्वारा सती लीला नाट्य एवं सुकीर्ति दुबे एवं साथी, भोपाल द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जावेगी। देवतालाब स्टेडियम, मंदिर के पास, मऊगंज में 8 मार्च को सुमान्या पाण्डेय एवं साथी, सीधी द्वारा लोकगायन, सुमोनिका बोहरे एवं साथी, भोपाल द्वारा शिव केन्द्रित समूह नृत्य एवं मुकुल सोनी एवं साथी, रीवा द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जावेगी। जुगल किशोर मंदिर प्रांगण, पन्ना में 8 मार्च को सुगायित्री द्विवेदी एवं साथी द्वारा लोकगायन, विष्णु चरण मिस्त्री एवं साथी द्वारा सती लीला नाट्य एवं मनीष अग्रवाल एवं साथी द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जावेगी।

सभी स्थानों पर कार्यक्रम सायं 6:30 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क होगा।

Leave a Comment: