Sunday, September 8, 2024
27.1 C
New Delhi

Rozgar.com

27.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024

Advertisementspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeFEATURED 1The Keral Story: 'द केरल स्टोरी' ने दसवें दिन भी मारी बाज़ी...

The Keral Story: ‘द केरल स्टोरी’ ने दसवें दिन भी मारी बाज़ी पीछे रह गई ‘पठान’ की कमाई।

The Keral Story: Kerala Story left all the films behind.

The Keral Story: ओपनिंग डे से विवादों में रहीं ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई में दिन- प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रहीं हैं. सप्ताह की शुरुआत यानि रविवार को फिल्म ने बम्पर कमाई की है, बल्‍क‍ि पहले वीकेंड के मुकाबले दूसरे वीकेंड की कमाई करीब 20 करोड़ रुपये अध‍िक भी है। बता दें की पहले वीकेंड में ‘द केरल स्टोरी’ ने 34 करोड़ रुपये का कारोबार किया था वहीं दूसरे वीकेंड में फिल्म ने करीब 54 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।

adda
The Keral Story: 'द केरल स्टोरी' ने दसवें दिन भी मारी बाज़ी पीछे रह गई 'पठान' की कमाई। 3

The Keral Story: कमाई के मामलें में ‘द केरल स्टोरी’ ने हाल ही में रिलीज़ हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया हैं जिसमे पठान भी शामिल हैं.

budget
The Keral Story: 'द केरल स्टोरी' ने दसवें दिन भी मारी बाज़ी पीछे रह गई 'पठान' की कमाई। 4

The Keral Story: सप्ताह के शुरुआत में यानि रविवार को फिल्म की कमाई में तेजी देखीं गयी। रविवार को फिल्म ने सबसे अध‍िक 23.25 करोड़ रुपये की कमाई की है और इन 10 दिनों में फिल्म ने 131.36 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया हैं। वहीं इस फिल्म के डायरेक्शन में 15 करोड़ रूपए लगा हैं.

The Keral Story: ‘द केरल स्‍टोरी’ ने शनिवार तक करीब 108 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, वहीं रविवार की कमाई 23.25 करोड़ को जोड़ लें तो ये आंकड़ा 131.36 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म का 10 द‍िनों का यह आंकड़ा सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ और रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी कई फिल्मों से अध‍िक है। इतना ही नहीं, शाहरुख खान की ‘पठान’ ने देश में 10वें दिन महज 13 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘द केरल स्टोरी’ ने 10वें दिन इससे 10 करोड़ रुपये अधिक कमाई की है। यकीनन ‘द केरल स्टोरी’ का ये रेकॉर्ड जबरदस्त है।

यह भी पढ़ें :http://Bageshwar Baba Katha Update: बागेश्वर बाबा की कथा सुनने तरेत मठ जाएंगे तेजस्वी यादव।