Sunday, September 8, 2024
27.1 C
New Delhi

Rozgar.com

27.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024

Advertisementspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeFEATURED 1Bageshwar Baba Katha Update: बागेश्वर बाबा की कथा सुनने तरेत मठ जाएंगे...

Bageshwar Baba Katha Update: बागेश्वर बाबा की कथा सुनने तरेत मठ जाएंगे तेजस्वी यादव।

Bageshwar Baba Katha Update: Deputy CM Tejashwi is also involved in Hanumat Katha.

Bageshwar Baba Katha Update: इन दिनों बागेश्वर बाबा बिहार दौरें पर हैं उनके पटना से आने से पहले आरजेडी के नेता और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जोरदार विरोध किया था।उसके अलावा आरजेडी के कई नेताओं ने तो बागेश्वर बाबा को तो रोकने तक का दावा किया था लेकिन इतनी बाधाओं के बाद भी बागेश्वर बाबा बिहार पहुंच गए हैं और आज उनकी यात्रा का आखिरी दिन हैं.

baba
Bageshwar Baba Katha Update: बागेश्वर बाबा की कथा सुनने तरेत मठ जाएंगे तेजस्वी यादव। 2

Bageshwar Baba Katha Update: सभी आरजेडी नेता धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार आने पर ऐतराज जता रहे थे. लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को न तो बड़े भाई की बात पसंद आई और न ही अपने पार्टी नेताओं की. बता दें कि यात्रा अंतिम दिन यानि आज बागेश्वर बाबा कथा का न्योता लेकर तेजस्वी यादव से मिले और चौंकाने वाली बात ये हैं की इस कथा में जाने के लिए तेजस्वी ने हा भी कर दी हैं.

Bageshwar Baba Katha Update: पूर्व डीजीपी मृत्युंजय कुमार ठाकुर ने बताया कि पहले हमने लिखित में न्योता दिया था, अब हमने सशरीर डेप्युटी सीएम से (तेजस्वी यादव) मुलाकात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि बजरंगबली की कृपा होगी तो वो जरूर आएंगे। साथ ही तेजस्वी ने ये भी कहां की अगर उनके पिता लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य आज्ञा देगा तो वो आ सकते हैं. डीजीपी ने कहा की यह यात्रा तरेत मठ में होगी और नॉन पोलिटिकल रहेगी इस कथा में हर पार्टी का व्यक्ति शामिल हो सकता हैं.

बाबा की कथा में दिखा लोगो का हुज़ूम
Bageshwar Baba Katha Update: बाबा बागेश्वर की कथा में लोगो का बड़ा हुज़ूम सुबह से ही जुटने लगा. जानकारी के मुताबिक बाबा का दरबार 3 बजे से लगने का एलान था. इस दिव्य दरबार में कोई भी भेद -भाव नहीं होगा इसमें सामूहिक अर्जी ली जाएगी। कोई विशेष अर्जी के लिए जगह नहीं हैं. बीते रविवार को कथा में भीड़ और गर्मी से कई लोगों की तबियत भी बिगड़ती दिखीं । लोगो की हालत को देखतें हुए कथा को रोक दिया गया था.

यह भी पढ़ें :http://Haryana Board Results: जारी हुआ हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट।