Sunday, September 8, 2024
27.1 C
New Delhi

Rozgar.com

27.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024

Advertisementspot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMadhya Pradeshराशन की चिन्ता से मुक्त हुये चिन्टू

राशन की चिन्ता से मुक्त हुये चिन्टू

सफलता की कहानी

भोपाल

अपने परिवार को पालने की चिन्ता में चिन्टू भारी परेशान रहते थे। वो जितना कमाते थे, उससे परिवार पालना बड़ा मुश्किल हो रहा था। जैसे-तैसे उनकी गुजर बसर हो रही थी। पर अब चिन्टू राशन पानी की चिन्ता से पूरी तरह मुक्त हो गये हैं।

अशोकनगर जिले के आमखेड़ा तूमैन गांव के चिन्टू कुशवाह मजदूरी करते हैं। वे परिवार पालने की कई कठिनाईयां झेल रहे थे। ऐसे में उनके जीवन का सहारा बनकर आई 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना'। इस योजना के तहत चिन्टू को पांच किलो प्रति सदस्य के मान से हर माह नि:शुल्क राशन मिल रहा है। इससे चिन्टू को परिवार के लिये राशन की स्थायी सुविधा मिल गई है। चिन्टू अब परिवार पालने की एक बड़ी चिन्ता से मुक्त हो गये हैं। वे अपने परिवार की बेहतरी के लिये मन लगाकर काम करते हैं। चिन्टू उनके जैसे कई गरीबों की चिन्ता करने वाले संवेदनशील प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति कृतज्ञता जताते हैं।